जलगांव

Published: Nov 04, 2022 07:55 PM IST

Jalgaon Crimeफिर उजागर हुई राशन की कालाबाजारी, 14 लाख रुपए की सामग्री जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया: एक बार फिर शुक्रवार की दोपहर चालीसगांव रोड पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र से हो रही अवैध तस्करी का पर्दाफाश सहायक अधीक्षक एस। ऋषिकेश रेड्डी (Assistant Superintendent S. Hrishikesh Reddy) की टीम ने किया है। संदिग्ध ट्रक समेत 14 लाख रुपए की सामग्री जब्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मराठवाडा (Marathwada) से बड़े पैमाने पर राशन की कालाबाजारी (Black Marketing) की जा रही हैं। इस तरह की सूचना पुलिस अधीक्षक संजय बोरकुंड को मुखबिर से मिली।

उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक एस। ऋषिकेश रेड्डी को जाल बिछाकर दबिश करने के आदेश जारी किए। पुलिस की टीम ने चालीसगांव चौराहे पर ट्रक नंबर MH-23-W- 3495 को रोक कर जांच की। वाहन चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह  पुलिस को सही जवाब देने में असमर्थ रहा। जिसके चलते ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें राशन का चावल मिला। जिसका मूल्य 4 लाख लाख 82 हजार 580 रुपए बताया गया है।

गौरतलब है कि ज़िले की सीमा से अवैध से राशन की तस्करी  की जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस आपसी चार्ट गार्ड के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है। इस तरह की चर्चाएं शहर में जोरों पर हैं, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक संजय बोरकुंड ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक संजय बोरकुंड ,अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक एस। ऋषिकेश रेड्डी, सहायक इंस्पेक्टर संगीता राउत, हेड कॉन्स्टेबल आरीफ शेख, जितेंद्र अखाडे, भागवंत पाटील, सुनिल कुलकर्णी, राजेंद्र मांडेकर, कबीर शेख, रमेश उघडे, पोना-चौरे, सुनिल शेंडे ने अंजाम दिया है।