जलगांव

Published: Mar 10, 2021 09:03 PM IST

कार्रवाईसामोडा में फर्जी शराब की फैक्ट्री का भंड़ाफोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया. आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने साक्री तहसील के सामोडा गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड किया है। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने एक लाख 10 हजार 792 रुपए की सामग्री जब्त की है। इस मामले में गुलाब बाबुलाल शिंदे को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आबकारी विभाग ने यहां जारी एक प्रेस रिलीज में दी।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली कि साक्री तालुका स्थित सामोडा में जय भद्रा मारोती मंदिर समीप व्यायाम शाला के करीब एक कमरे में जहरीली शराब बनाने का गोरखधंधा जारी है। इस दबिश पर पुलिस ने कार्रवाई कर शराब की फैक्ट्री का भंड़ाफोड किया है।

एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस कार्रवाई में नकली शराब के लिए बोतल, बॉक्स, पैकिंग मशीन, बोतल के ढक्कन , स्पिरीट एवं अन्य सामग्री जब्त की है। नकली शराब की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गुलाब बाबुलाल शिंदे को आबकारी विभाग फ्लाइंग स्कॉट निरीक्षक बी.आर.नवले के मार्गदर्शन में फुलझलके, एस.आर.नजन, के.एन.गायकवाड, प्रशांत दलवी, एस.एस.गोवेकर आदि ने अरेस्ट किया हैं।