जलगांव

Published: Jun 07, 2022 03:45 PM IST

Illegal Weaponsचोपड़ा पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चोपड़ा : नाशिक रेंज (Nashik Range) के विशेष महानिरीक्षक और चोपड़ा ग्रामीण पुलिस (Chopra Rural Police) की एक विशेष टीम ने संयुक्त अभियान चला कर अवैध पिस्तौल रखने वाले एक गिरोह (Gang) का पर्दा फाश किया है। यह ऑपरेशन लासूर और सत्रासेन के बीच किया गया। लूट की तैयारी कर रहे आरोपियों (Accused) के पास से तीन पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल और 5 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए हैं, जिन की कुल कीमत 7 लाख 57 हजार रुपए बताई जा रहा रही है। पुलिस महानिदेशक की विशेष टीम ने चोपड़ा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अपराधिक के खिलाफ कार्रवाई की। 69/22 आई.डी.वी. आर्म्स एक्ट के तहत 399, 402, 353, 323, 506 इन पर मामला दर्ज किया गया है।

पो.हे.कॉ. मनोज दुसाने की फर्याद पर ये गुन्हा दर्ज किया गया है। रविंद्र वसंत घारगे, जिजाबा मल्हारी फालके, चांदपाशा अजिज शेख, जयेश लक्ष्मण भुरुक, शिकलकर और फरार हुए सतनामसिंग महारसिंग जुनेजा, इन सभी के खिलाफ गुन्हा दर्ज किया गया है। इन में से फरार हुए सतनामसिंग जुनेजा ने चारों को पिस्तौल बेजे थे, एैसा बयान पकडे गए अपरिधियों ने दिया है। वहीं शिकलकर नामी गुन्हेगार चारों के साथ लूट में सहायता करने के लिए मिला था।

पुलिस महासंचालक टीम के बापू रोहोम के साथ पुलिस निरीक्षक सचिन जाधव, सयहायक फौजदार बशिर तडवी, हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र बोरसे, सचिन धारणकर, शकील शेख, पुलिस नाईक मनोज दुसाने, कुणाल मराठे, प्रमोद मंडलीक, सुरेश टोंगारे के साथ चोपड़ा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अवतारसिंग चव्हाण, पुलिस उप निरीक्षक अमरसिंग वसावे, हेड कॉन्स्टेबल राकेश पाटील, प्रमोद पारधी, पुलिस नाईक किरण धनगर, किरण पाटील इन सभी की टीम ने इस कार्रवाई में भाग लिया।