जलगांव

Published: Jan 02, 2023 05:03 PM IST

BJP Protest Against Ajit Pawarअजित पवार के बयान के विरोध में कई जगहों पर पुतला फूंक कर आंदोलन किया गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया : विधानसभा सत्र के दौरान छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) को धर्म नायक नहीं बताने वाले विधानसभा में विपक्षी नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के बयान के विरोध (Protest) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने धुलिया (Dhulia) में जगह-जगह प्रदर्शन (Demonstration) किया। कई स्थानों पर जूता मारो और कुछ स्थानों पर जहां पुतला दहन कर अजित पवार के बयान का विरोध किया गया। धुलिया बीजेपी महानगर अध्यक्ष बीजेपी नेता अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे महानगरपालिका के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। 

इस आंदोलन में महापौर प्रदीप करपे, उप महापौर नागसेन बोरसे, स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल नवले, केंद्रीय महासचिव यशवंत येवलेकर, ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हीरामन अप्पा गवली, महासचिव ओमप्रकाश खंडेलवाल, डॉ. श्रीराम भटवाल समेत आंदोलन में शामिल सभी लोगों ने अजित पवार के खिलाफ नारेबाजी की। भारतीय जनता पार्टी पेठ मंडल की ओर से महाराणा प्रताप चौक पुरानी मनपा इमारत पास धरना दिया गया। इस धरने में पूर्व महापौर और पार्षद चंद्रकांत सोनार, महासचिव ओम खंडेलवाल, सचिव चेतन मंडोर, मंडल अध्यक्ष राहुल तारगे, उपाध्यक्ष सचिन शेवतकर, ओबीसी मोर्चा युवा अध्यक्ष विक्की परदेशी, मंडल महासचिव तुषार भागवत, कुणाल चौधरी, सागर लाड, जयेश पांडेय, राहुल मराठे, पवन जाजू आदि उपस्थित थे। 

आंदोलन में इन लोगों ने भाग लिया

छत्रपति संभाजी राजे के बारे में अपशब्दों बोलने वाले अजित पवार का धरमवीर संभाजी राजे चौक इंदिरा गार्डन देवपुर में बैनर टांग कर विरोध किया गया।  इस मौके पर आप्पा चौधरी, रंगा ठाकरे, गोपीचंद पाटिल, योगेश कोठावड़े, सचिन पाटिल, संदीप पवार, सागर चौधरी, जयेश वावड़े, किशोर टीम, दिनेश मिस्त्री, शेखर कुलकर्णी, किरण सालुंखे समेत स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।