जलगांव

Published: Jun 01, 2022 05:09 PM IST

Railway Serviceसूरत से भुसावल जंक्शन के लिए फिर से पॅसेंजर रेलवे शुरू की जाए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिंदखेड़ा : कोरोना काल मे बंद हुई सुरत- भुसावल पॅसेंजर (Surat- Bhusaval Passenger) सेवा पूर्ववत शुरू करना प्रवासियों के दृष्टि से आवश्यक (Essential) है, वह शुरू करने  के मांग का ज्ञापन सांसद डॉ. सुभाष भामरे (MP Dr. Subhash Bhamre) और विद्यालय जयकुमार रावल की और बीजेपी महिला तहसील अध्यक्ष माधुरी मधुकर सिसोदे ने सौपा। 

सुरत – भुसावल पॅसेंजर रेलवे सेवा (Railway Service) बंद होने से नरडाणासह होल (Nardanasah Hole), बेटावद जैसे कई गावों को सुपर फास्ट रेलवे का स्टॉपेज (Stoppage) नहीं होने से, प्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। नरडाणा यह एमआयडीसी वाला क्षेत्र है। नेशनल हाई वे पर यह रेलवे स्थानक होने से धुलिया (Dhulia) और शिरपूर (Shirpur) परिसर के कई कर्मचारी, विद्यार्थी और प्रवासीयों के लिय ईस रेलवे का समय सुविधाजनक है। 

कोरोना काल से य रेलवे बंद है। उसे शुरू करने अपने वरिष्ठ स्तर से प्रयास किये जाये। यह ज्ञापन दिया गया।