IRCTC ने दिया यात्रियों को शानदार तोहफा,
File Photo

    Loading

    जलगांव : मध्य रेलवे (Central Railway) ने पहले ही 626 प्रारंभिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें (Preliminary Summer Special Trains) चलाने की घोषणा की है और अब गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) और गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच विशेष शुल्क पर 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें (Superfast Weekly Summer Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। 

    विवरण इस प्रकार हैं

    क) 02103/02104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप)

    02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 16.05.2022 से 30.05.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दिनांक 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 

    हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं., देवरिया सदरी स्टेशनों पर ठहरेगी।

    बी) 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप) 

    02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दिनांक 20.05.2022 से 03.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 

    हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं.,  देवरिया सदरी स्टेशनों पर ठहरेगी।

    उपरोक्त विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग की तारीख की सूचना नियत समय पर दी जाएगी। समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।