जलगांव

Published: Apr 07, 2021 11:22 PM IST

Fineबिना मास्क वालों से पुलिस ने वसूला 10 हजार जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया. धुलिया की शहरी आबादी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में भी कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ रहा है। तालुका पुलिस (Police), राजस्व प्रशासन और ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) ने संयुक्त रूप से फागने गांव (Phagne Village) और अमलनेर मोड़ के समीप बेखौफ पैदल चलने वाले और मास्क (Mask) नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 50 लोगों पर 200 रुपए का जुर्माना (Fine) लगाया गया है। इनसे 10 हजार रुपए का राजस्व  पुलिस विभाग ने एकत्र किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बेखौफ नागरिकों में हड़कंप मच गया और लोग सड़कों से गायब होकर घरों में दुबक गए। 

इस कार्रवाई को तालुका पुलिस स्टेशन के वी.पी.पवार, ए.एन.देवरे,  वी.एच. बाविस्कर, एस.डी. खलाणे, डी.एस. शिंदे, वाई.डी. वानखेडे, समाधान सूर्यवंशी, किरण पाटिल, अशोक बैसाणे ने अंजाम दिया है।