जलगांव

Published: Jul 12, 2022 03:26 PM IST

Shahada Municipal Council Electionशहादा नगर परिषद चुनाव की तारीख घोषित, पढ़ें डिटेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शहादा : राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आदेश के अनुसार शाहदा नगर परिषद चुनाव (Shahada Municipal Council Election) का तारिक घोषित कर दिया गया है। गुरुवार 18 अगस्त 2022 को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान (Voting) होगा और संबंधित नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। 

नगर परिषद चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा 

अंतिम वार्ड वार मतदाता सूची मंगलवार 5 जुलाई का प्रकाशित कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम बुधवार 20 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा। नामांकन पत्र 22 जुलाई (शुक्रवार) से 28 जुलाई (गुरुवार) तक 23 और 24 जुलाई को छुट्टियों को छोड़कर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी। गुरुवार 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे नामांकन वापस लिया जा सकेगा। यदि कोई अपील है, तो अपील पर निर्णय लेने की तिथि के तीसरे दिन सोमवार, 8 अगस्त, को या उससे पहले नामांकन वापस लिया जा सकता है। साथ ही अंतिम उम्मीदवारों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी। 

मतदान गुरुवार 18 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना शुक्रवार 19 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी और चुनाव परिणामों की अधिसूचना धारा 19 के प्रावधानों के अनुसार प्रकाशित की जाएगी। 

बिना लाइसेंस वाली सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण एक अपराध

शाहदा नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है और यह चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। चुनाव की आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्र पर लागू होती है, फिर भी संबंधित स्थानीय निकाय, कैबिनेट सदस्य, सांसद, विधायक या किसी पदाधिकारी द्वारा ऐसा कोई नीतिगत निर्णय, कार्रवाई, घोषणा नहीं की जा सकती है। महाराष्ट्र सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत, बिना लाइसेंस वाली सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण एक अपराध है। जिलाधिकारी मनीषा खत्री ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के आदेश जारी किए हैं।