जलगांव

Published: Jul 31, 2022 04:42 PM IST

Signature Campaignयुवा सेना के हस्ताक्षर अभियान पर नागरिकों का जोरदार समर्थन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव : मराठी लोगों के बारे में भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के अपमानजनक (Abusive) बयान के विरोध (Protest) में शहर में युवा सेना की ओर से 31 जुलाई को सुबह 11 बजे काव्यरत्नावली चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान नागरिकों जोरदार समर्थन युवा सेना (Yuva Sena) के हस्ताक्षर अभियान में सहज प्रतिक्रिया देखी गई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ पूरे राज्य में गुस्से की लहर है, उन्होंने यह बयान दिया था कि अगर गुजराती (Gujarati) और मारवाड़ी (Marwari) चले गए तो मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं होगी। राज्यपाल के इस बयान पर पार्टी के सभी नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है। 

राज्यपाल के बयान के विरोध में रविवार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जलगांव के काव्य रत्नावली चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को नागरिकों से सहज प्रतिक्रिया मिली। इस अवसर पर शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख गुलाबराव वाघ, महापौर जयश्री महाजन, जिल्हाप्रमुख विष्णू भंगाळे, महानगरप्रमुख शरद तायडे, उपमहापौर कुलभूषण पाटील, युवासेना विभागीय सचिव विराज कावडीया, धरणगावचे माजी नगराध्यक्ष निलेश चौधरी, महानगर युवाधिकारी विशाल वाणी, उपजिल्हा युवाधिकारी पियुष गांधी, अमित जगताप, प्रीतम शिंदे, अमोल मोरे, राहुल पोतदार, जय मेहता, अभिजित रंधे, सागर कुटुंबळे, महेश ठाकूर, गणेश गायकवाड, प्रशांत फाळके, उमेश चौधरी, गिरीश चौधरी, पंकज जोशी, निलेश जोशी, विलास पवार, बन्सी माळी, वासिम खान, ललित धांडे मौजूद रहे।

नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ पूरे राज्य में गुस्से की लहर है, जिन्होंने यह बयान दिया था कि अगर गुजराती और मारवाड़ी चले गए तो मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं होगी। राज्यपाल के इस बयान पर पार्टी के सभी नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है। राज्यपाल के बयान के विरोध में रविवार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे जलगांव के काव्य रत्नावली चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को नागरिकों से सहज प्रतिक्रिया मिली। या प्रसंगी शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख गुलाबराव वाघ, महापौर जयश्री महाजन, जिल्हाप्रमुख विष्णू भंगाळे, महानगरप्रमुख शरद तायडे, उपमहापौर कुलभूषण पाटील, युवासेना विभागीय सचिव विराज कावडीया, धरणगावचे माजी नगराध्यक्ष निलेश चौधरी, महानगर युवाधिकारी विशाल वाणी, उपजिल्हा युवाधिकारी पियुष गांधी, अमित जगताप, प्रीतम शिंदे, अमोल मोरे, राहुल पोतदार, जय मेहता, अभिजित रंधे, सागर कुटुंबळे, महेश ठाकूर, गणेश गायकवाड, प्रशांत फाळके, उमेश चौधरी, गिरीश चौधरी, पंकज जोशी, निलेश जोशी, विलास पवार, बन्सी माळी, वासिम खान, ललित धांडे आदी उपस्थितीत होते।