जलगांव

Published: Oct 30, 2021 04:35 PM IST

Burning Carभुसावल-जलगांव हाईवे पर द बर्निंग कार, कोई जनहानि नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जलगांव :  भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग पर (Bhusawal National Highway) गोदावरी अस्पताल (Godavari Hospital) और साकेगांव के बीच तेज गति से जा रही इंडिका कार (Indica Car) में अचानक आग (Fire) लग गई। कार में सवार 3 लोग उसमें से उतर गए। आग लगने का कारण तापमान बढ़ना बताया जा रहा है। 

दीपनगर निवासी काले दो दोस्तों के साथ अपनी कार से जलगांव जा रहे थे, तभी उन्होंने कार से धुंआ निकलते देखा और कार सड़क के किनारे कर रोक दी। पहले इंजन से धुंआ निकलते देखा, फिर कुछ ही मिनट बाद कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों के बाहर निकल जाने से कोई जनहानि नहीं हुई। 

ट्रैफिक जाम के कारण देरी से पहुंचे दमकलकर्मी

जलगांव महानगरपालिका के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चश्मदीदों ने कहा कि अगर हाईवे पर ट्रैफिक नहीं होता तो दमकलकर्मी तेजी से मौके पर पहुंच जाते। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।