महाराष्ट्र

Published: Feb 01, 2022 10:29 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र: कोरोना के ग्राफ में उछाल के बाद बड़ी गिरावट, 30 हजार से अधिक लोग हुए ठीक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना के ग्राफ (Corona Graph) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 90 से ज्यादा मौतें हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि आज ओमिक्रॉन (Omicron) का एक भी नया मरीज नहीं मिला। इसी के साथ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर दो लाख से निचे आ गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 14,372 नए मामले और 94 संक्रमितों की मौत हुई। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 77,35,481 पर पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,42,705 हो गई है। इसके अलावा 30,093 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 73,97,352 हो गई है।

वर्तमान में राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा गिरकर 1,91,524 पर पहुंच गया है। जिनमें से 10,69,596 कोरोना मरीज होम क्वारंटाइन और 2,731 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 95.63% और डेथ रेट 1.84% दर्ज किया गया।