महाराष्ट्र

Published: Jul 13, 2021 12:03 PM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 354 और नासिक में 76 नए मामले सामने आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे/नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिन में कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,135 हो गई। वहीं, नासिक में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,96,429 हो गए। ठाणे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। 

उन्होंने बताया कि 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,854 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, नासिक के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 76 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,96,429 हो गए। 

वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,437 हो गई। जिले में अभी तक कुल 3,86,348 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,18,366 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,638 है। (एजेंसी)