महाराष्ट्र

Published: Jun 14, 2021 10:12 AM IST

Maharashtra Corona Updatesठाणे जिले में अब कम होने लगे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में सामने आए 409 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 409 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,25,137 हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि, ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि, 26 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,276 हो गई।

जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.95 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण मुक्त हुए लोगों और उपचाराधीन मरीजों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,13,593 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 2,404 है। 

देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी 

वैसे देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 10 लाख से कम हो गई है। देश भर में पिछले 24 घंटे के भीतर 70 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,921 लोगों की जान कोविड की चपेट में आने से हुई है। राहत की बात यह है कि 1 लाख 19 हजार 501 अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं।