महाराष्ट्र

Published: Mar 26, 2021 09:58 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना, ठाणे में कोविड-19 के 3,318 नए मामले, 7 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) संक्रमण के 3,318 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,341 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,420 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.14 प्रतिशत है।  

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,70,830 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 90.47 प्रतिशत है। जिले में अभी 22,091 लोगों का इलाज चल रहा है।  

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 48,292 मामले सामने आए हैं तथा 1,215 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। (भाषा)