महाराष्ट्र

Published: Jun 19, 2021 10:08 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में धीरे-धीरे सुधर रहे हैं हालात, पिछले 24 घंटों में सामने आए 417 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,27,400 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,462 हो गई।

उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक 1,14,584 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 2,464 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 9,798 नए मामले सामने आये। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 59,54,508 हो गई है, जबकि 198 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,674 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 198 मौतों में से 133 पिछले 48 घंटों में हुईं जबकि 65 पिछले सप्ताह में हुई थी। अन्य 450 मौतें जो पहले हुई थीं, उन्हें रिकार्ड से मिलान के बाद जोड़ा गया। कुल मिलाकर मृतक संख्या में 648 की बढ़ोतरी हुई। दिन में 14,347 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 56,99,983 हो गई। राज्य में 1,34,747 उपचाराधीन मरीज हैं।