महाराष्ट्र

Published: May 12, 2022 09:40 AM IST

Sharad Pawar Attacks BJPएनसीपी चीफ शरद पवार का बीजेपी पर तंज, बोले-लोगों को विकास, रोजगार चाहिए, नफरत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
एनसीपी चीफ शरद पवार (Photo Credits-ANI Twitter)

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने बुधवार को कहा कि देश में लोगों को विकास, रोजगार चाहिए और महंगाई से राहत की जरूरत है, लेकिन कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ नगर में ईद मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय एकता मंडली’ में पवार ने कहा कि कोई भी धर्म नफरत करना नहीं सिखाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोग जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम नफरत नहीं चाहते, हम झगड़ा नहीं चाहते, हम विकास चाहते हैं, हमें महंगाई से राहत चाहिए और हमारी नयी पीढ़ी रोजगार चाहती है। हम ऐसी स्थिति बनाना चाहते हैं जिसमें हमारा राज्य और देश हर क्षेत्र में आगे बढ़े।” 

राकांपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हालांकि ईद बीत गई है (पिछले सप्ताह त्योहार मनाया गया था), यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि ईद के मौके का उपयोग करके एकता बनाए रखी जाए।” कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के नेता शामिल हुए।