महाराष्ट्र

Published: Jun 10, 2021 09:26 AM IST

Maharashtra Rains Updatesमहाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट, उद्धव सरकार ने NDRF से पांच तटीय जिलों में 12 टीम तैनात करने का अनुरोध किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Rains Updates) के कोंकण क्षेत्र में 11 जून से 15 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Rains) की भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से पांच तटीय जिलों में 12 टीमें भेजने का अनुरोध किया। 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एनडीआरएफ के कमांडेंट से 10 जून की दोपहर तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में टीम तैनात करने का अनुरोध किया। 

पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने एनडीआरएफ के साथ आधिकारिक संवाद में कहा कि प्राधिकरण ने रत्नागिरी जिले में एनडीआरएफ की चार टीम और अन्य जिलों में दो-दो टीम तैनात किए जाने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)