महाराष्ट्र

Published: Mar 23, 2023 01:19 PM IST

Chandrashekhar Bawankule महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने उठाया मुद्दा! चंद्रशेखर बावनकुले ने शिंदे-फडणवीस सरकार को दी बधाई, कही 'ये' बड़ी बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

महाराष्ट्र: फ़िलहाल महाराष्ट्र में चर्चा का विषय है मनसे प्रमुख राज ठाकरे का भाषण। जी हां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कल गुड़ी पड़वा मेले में माहिम सागर में अवैध निर्माण को लेकर लाइव वीडियो दिखाया था। इतना ही नहीं पिछले 2 साल में वहां कथित मजार बना दी गई, अनाधिकृत निर्माण कर दिया गया। लेकिन राज ठाकरे ने दावा किया कि प्रशासन भी इसकी अनदेखी कर रहा है।

वहीं, इस जगह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राज ठाकरे ने चेतावनी भी दी कि हम पड़ोस में सबसे बड़ा गणपति मंदिर बनाएंगे। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई करते हुए सभी अवैध निर्माणों को हटवाया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है… 

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा… 

इस मामले पर प्रेस से बात करते हुए बावनकुले ने कहा, ”कई चीजें ऐसी होती हैं, जो सरकार तक नहीं पहुंच पाती हैं। लेकिन मुझे गर्व है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने कल जैसे ही राज ठाकरे ने (माहिम में मजार) इसकी जानकारी दी, तुरंत इस पर कार्रवाई शुरू कर दी। मैं इसके लिए दोनों को बधाई देता हूं। साथ ही, मैं इसे सरकार के संज्ञान में लाने के लिए राज ठाकरे को भी बधाई देता हूं।”

दो धर्मों के बीच दरार

माहिम की कार्रवाई हो चुकी है या आज होने वाली है। इसी तरह जहां कहीं भी अतिक्रमण हो सरकार को उसे हटाना चाहिए। साथ ही सरकार इस बात का भी ध्यान रखेगी कि समाज में किसी तरह की दुश्मनी पैदा न हो। क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों ही संवेदनशील नेता हैं। विपक्ष राज ठाकरे के भाषण की आलोचना दो धर्मों के बीच दरार पैदा करने के रूप में कर रहा है, इस पर बावनकुले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

किया राज ठाकरे के भाषण का समर्थन 

इस पर आगे बात करते हुए बावनकुले ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि राज ठाकरे ने ऐसा कुछ कहा है। इसके विपरीत, उन्होंने पाकिस्तान में जावेद अख्तर द्वारा प्रस्तुत भूमिका की सराहना की। साथ ही वे उन लोगों के खिलाफ हैं जो देश में रहकर देश के खिलाफ बोलते हैं और देश में रहकर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं। उनका विरोध सभी मुसलमानों से नहीं है।” 

बावनकुले ने बताई राज ठाकरे की भूमिका 

आगे उन्होंने कहा, ”राज ठाकरे इस देश का माहौल खराब करने वाले एक फीसदी लोगों के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कोई धार्मिक विभाजन नहीं किया है। साथ ही देश के लिए कहीं भी लड़ने को तैयार, अपने देश को खड़ा करने को तैयार। जो भारत को एक देश और संविधान मानता है, जो देश पर गर्व करता है। बावनकुले ने यह भी कहा कि उनकी भी वैसी ही भूमिका है, जैसे हम ऐसे लोगों को चाहते हैं।