महाराष्ट्र

Published: Aug 07, 2022 09:17 PM IST

Bhandara Rape Caseमहाराष्ट्र: शिवसेना ने भंडारा दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: शिवसेना ने रविवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक 35-वर्षीय एक महिला से बलात्कार में शामिल तीन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रवक्ता मनीषा कायंदे के नेतृत्व में पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नागपुर के सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। 

प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सकों और मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की और फरार दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।  कायंदे ने पीड़िता के लिए वित्तीय सहायता और परामर्श की मांग की। साथ ही उन्होंने मामले में मुकदमा त्वरित अदालत में चलाने की भी मांग की। शिवसेना नेता ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता अभी भी बेहोश थी। 

गौरतलब है कि यह घटना पांच अगस्त को सामने आई थी।  तीन पुरुष कथित तौर पर महिला को करधा वन क्षेत्र में ले गए थे और उससे दुष्कर्म किया था। गोंदिया जिले की रहने वाली महिला वैवाहिक विवाद के चलते अपनी बहन के साथ भंडारा में रह रही थी। (एजेंसी)