महाराष्ट्र

Published: Jan 19, 2022 11:43 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र: कोरोना की तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार! ओमिक्रॉन संक्रमित 2,000 पार; 43,697 नए मरीज, 49 मौतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के ग्राफ में गिरावट के बाद फिर उछाल दर्ज की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,697 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 49 लोगों की इस वायरस से जान गई है। वहीं ओमिक्रॉन (Omicron) के 200 से अधिक नए मरीज मिले हैं। राज्य में नए मामले आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,64,708 हो गई है। इस बात की जानकारी बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने बुलेटिन जारी कर दी।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 43,697 कोरोना मरीज मिलने और 49 लोगों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 73,25,825 और मरने वालों की संख्या 1,41,934 हो गई है। वहीं 46,591 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या  69,15,407 पर पहुंच गई है।

फिलहाल राज्य में कुल 2,64,708 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 23,93,704 होम क्वारंटाइन और 3,200 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.4% और डेथ रेट 1.93% दर्ज किया गया है।

ओमिक्रॉन के 214 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 214 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 100 की रिपोर्ट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, 68 की रिपोर्ट बी. जे. मेडिकल कॉलेज और 46 की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस से मिली है। नए मरीजों में से 158 मरीज पुणे में मिले हैं। जबकि मुंबई में 31, पुणे ग्रामीण में 10, कल्याण-डोंबिवली और पिम्परी चिंचवड़ में 4-4, परभणी में 2 मरीज मिले हैं। वहीं नाशिक, वसई विरार, औरंगाबाद, जलगांव और अन्य राज्य में 1-1 मरीज मिला है। राज्य में नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,074 हो गई है। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 1091 लोग ठीक हो चुके हैं।