महाराष्ट्र

Published: Jan 31, 2022 02:13 PM IST

Maharashtra Wine Policyमहाराष्ट्र में सुपरमार्केट में वाइन की बिक्री को लेकर अन्ना हजारे ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अन्ना हजारे (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के सुपरमार्केट में वाइन बिक्री (Maharashtra Wine Policy) को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। सरकार ने जैसे ही  सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में वाइन बेचने की मंजूरी दी वैसे ही विपक्ष आक्रामक हो गया। भाजपा (BJP) ने तुरंत घेरते हुए कहा कि सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में अब समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने उद्धव सरकार (Uddhav Govt) पर हमला बोला है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

ज्ञात हो कि अन्ना हजारे ने कहा कि सुपरमार्केट में शराब की बिक्री की अनुमति देने का महाराष्ट्र सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति की दिशा में काम करना सरकार का कर्तव्य है, लेकिन मुझे यह देखकर दुख होता है कि यह वित्तीय लाभ के लिए निर्णय ले रही है, जिसके चलते शराब की लत लगेगी।

वहीं महाराष्ट्र सरकार के सुपरमार्केट में वाइन बिक्री की इजाजत के बाद जब बीजेपी ने घेरा तो शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार कर जवाब दिया। राउत ने कहा कि राज्य में जब बीजेपी की फडणवीस सरकार थी तब शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की प्लानिंग की गई थी। उन्होंने पूछा कि वह क्या था?