महाराष्ट्र

Published: Aug 06, 2021 02:54 PM IST

Bar Raid in Mumbai मुंबई में अनलॉक के बाद कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने बार पर मारी रेड, 10 लोग गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: पुलिस (Police) ने मुंबई (Mumbai) के उपनगर मलाड (Malad) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर एक बार पर छापा (Raid) मारा और कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि, एक खुफिया सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को एस वी रोड पर स्थित बार पर छापा मारा गया। अभियान के दौरान चार महिला कर्मियों को भी वहां से निकाला गया।

 पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा पाया गया कि बार ने राज्य सरकार और स्थानीय नगर निकाय द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया।” उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर की अगुवाई में एक दल ने छापा मारा।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां मौजूद कम से कम 10 पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया और चार महिलाओं को वहां से निकाला गया।” पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।