महाराष्ट्र

Published: Jul 22, 2021 10:27 AM IST

Mumbai Rainsमुंबई में बारिश: कई लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेनें रद्द, लोकल सेवा भी हुई प्रभावित, जानें पूरी डिटेल्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश (Mumbai Rain Updates) से ट्रेन सेवाओं 9Train Services) पर असर पड़ा है। मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया है। इसके चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित है तो वहीं कई लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। 

बीएमसी के अनुसार, मुंबई में पिछले 10 घंटे में 68.72 एमएम बारिश हुई है। इनमें पूर्वी उपनगरों में 58.75 एमएम और पश्चिमी उपनगरों में 58.24 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 

कोंकण रेलवे ने बयान जारी कर कहा, भारी बारिश के कारण रत्नागिरी क्षेत्र में चिपलून और कामाठे स्टेशनों के बीच नदी पुल का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस सेक्शन में ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। तो वहीं मध्य रेलवे के खरदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच ट्रेन यातायात को ठाणे जिले के उम्बरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच रात 10.15 बजे से जलभराव के कारण निलंबित कर दिया गया था।

मुंबई में भी लोकल ट्रेनों पर असर पड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से ठाणे जिले के टिटवाला और अंबरनाथ स्टेशनों तक ही संचालित की जा रही हैं।

भारी बारिश के कारण रद्द ट्रेनें – 

02701 सीएसएमटी-हैदराबाद स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

02207 सीएसएमटी-लातूर स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

02193 सीएसएमटी-वाराणस्ट सुपरफास्ट स्पेशल जेसीओ 23 जुलाई

01019 सीएसएमटी-भुवनेश्वर स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

07031 सीएसएमटी-हैदराबाद स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

01139 सीएसएमटी-गडग स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

01411 सीएसएमटी-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) विशेष जेसीओ 22 जुलाई

01029 सीएसएमटी-छत्रपन शाहन महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) स्पेशल, जेसीओ 22 जुलाई

01030 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापुर) – सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

07617 हजूर सबेब नांदेड़ सीएसएमटी स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई

07618 सीएसएमटी-हजूर साहब नांदेड़ स्पेशल जेसीओ 22 जुलाई