मुंबई

Published: Aug 16, 2022 09:34 PM IST

AC Local Train Updateमध्य रेलवे पर एसी लोकल ट्रेन की 10 और फेरियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: एसी लोकल ट्रेन (AC Local Train) से चलने वालों के लिए खुशखबरी है। 19 अगस्त से मध्य रेलवे (Central Railway) पर एसी लोकल ट्रेन की 10 फेरियां बढ़ने वाली हैं। हाल ही में मध्य रेलवे एसी लोकल ट्रेनों के बेड़े में 6ठीं एसी लोकल शामिल हुई है। उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे के मेनलाइन (Mainline) पर एसी लोकल ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सुबह-शाम पीक आवर में एसी लोकल ट्रेन फुल दौड़ रही है।

मध्य रेलवे मेन लाइन पर इस समय एसी लोकल ट्रेन की 56 फेरीयां चल रहीं हैं।10 फेरी बढ़ने के बाद रोजाना 66 फेरी हो जाएगी। हालांकि एसी और नॉन एसी लोकल की फेरियां 1,810 ही रहेंगी। एसी लोकल ट्रेन की  फेरियां बढ़ने पर नॉन एसी लोकल ट्रेन की संख्या कम हो जाएगी। 

2017 में पहली एसी लोकल

मुंबई में पहली एसी लोकल 25 दिसंबर 2017 को वेस्टर्न रेलवे पर चलाई गई थी। मध्य रेलवे के ट्रांस हार्बर और हार्बर मार्ग पर एसी लोकल ट्रेन को प्रतिसाद न मिलने पर मेनलाइन पर फ़ास्ट और स्लो दोनों एसी लोकल ट्रेन चलाई जा रही है।

6,500 यात्रियों की क्षमता

12 कोच की साधारण लोकल में 3,504 यात्री जिनमें 1,168 बैठ कर और 2,336 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं, जबकि एसी लोकल ट्रेन में 6,500 यात्री ढोने की क्षमता है।