Azadi Express metro

    Loading

    मुंबई: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर मेट्रो 2 ए (Metro-2A) एवं 7 के बेड़े में तिरंगे से सजी आज़ादी एक्सप्रेस (Azadi Express) का शुभारंभ सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सीसीटीवी सिस्टम के जरिए हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर अपर मुख्य सचिव भूषण गगरानी, एमएमआरडीए के कमिश्नर एस.वी.आर. श्रीनिवास और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    आज़ादी एक्सप्रेस के अग्रभाग पर छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराष्ट्र के किले और कई अन्य ऐतिहासिक विरासत स्मारकों के चित्र हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेट्रो सेवा मुंबईकरों के लिए वरदान साबित होने वाली है।

     मेट्रो की 18 फेरियां बढेंगी

    बताया गया कि इस आज़ादी एक्सप्रेस के मेट्रो बेड़े में शामिल होने से मंगलवार से 18 सर्विस बढ़ जाएगी। आज़ादी एक्सप्रेस सहित अब मेट्रो सेवाएं 154 से 172 हो जाएंगी। हर 12 मिनट में चलने वाली मेट्रो अब हर 10 मिनट में चलेगी। एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि इससे यात्रियों का अधिक समय बचेगा।