मुंबई

Published: Sep 21, 2021 09:11 PM IST

Vaccination100 प्रतिशत टीकाकरण वाली सोसायटियों में लगेगा ‘फुली वैक्सीनेटेड’ का लोगो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में 100 प्रतिशत टीकाकरण (100 Percent Vaccination) करने वाली सोसायटी,  इमारतों और कार्यालयों पर ‘फुली वेक्सीनेटेड’ का लोगो (Logo) लगाया जाएगा। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Environment Minister Aditya Thackeray)  मुंबईवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह नई पहल लेकर आए हैं। यदि भवन में रहने वाले या काम करने वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाता है, तो भवन के प्रवेश द्वार पर एक फुली वैक्सीनेटेड का लोगो लगाया जाएगा। 

जिलाधिकारियों की बैठक में आदित्य ठाकरे ने  निर्देश दिया कि इमारतों में सभी पात्र व्यक्तियों को दोनों कोरोना टीके लगाए जाने चाहिए। लोगो से कोरोना प्रसार के जोखिम को कम करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद है।

मुंबई में तीसरी लहर की संभावना बरकरार

मुंबई में हाल ही में आयोजित किए गए गणेशोत्सव में भारी भीड़ देखने को मिली है। गणेशोत्सव के बाद चेतावनी दी गई है कि मुंबईवासियों के लिए अब अगले 15 दिन बेहद अहम हैं। पिछले साल गणेशोत्सव के बाद कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिली थी। इसलिए बीएमसी  इस साल के गणेशोत्सव के बाद के 15 दिनों पर कड़ी नजर रखे हुए है।