मुंबई

Published: Apr 13, 2021 03:21 PM IST

RTEआरटीई में मिले 12,911 आवेदन, स्कूलों में शुरु हुआ मुफ्त प्रवेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के अंतर्गत मुंबई (Mumbai) में रहने वाले गरीबों के बच्चों के लिए 352 पात्र निजी गैर अनुदानित स्कूलों में 25% आरक्षित कोटे के लिए 6,463 जगह के लिए 12,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्कूलों (Schools) में एडमिशन (Admission) पाने के लिए बीएमसी (BMC) ने मार्गदर्शक सूचना जारी की है। बीएमसी ने कहा है कि 15 तक अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें नहीं तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। 

 मुंबई के 290 एसएससी बोर्ड और 62 अन्य बोर्ड के स्कूल हैं। कोरोना के कारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 7 अप्रैल को लॉटरी निकाली गई। बीएमसी ने अभिभावकों से कहा है कि स्कूलों में प्रवेश के लिए जिन बच्चों का चयन हुआ है वे मैसेज का इंतजार किए बिना 15 अप्रैल तक आरटीआई पोर्टल पर प्रवेश क्रमांक डाल कर प्रवेश की स्थिति का पता कर लें। चयनित बच्चों के पालक अपने लॉगिन से प्रवेश पत्र की कॉपी, मूल कागजात सहित सभी कागजातों की जांच छानबीन समिति की तरफ से दिए गए समय तक अवश्य कर लें। 

यह काम जरुर कर लें