मुंबई

Published: Oct 10, 2020 04:44 PM IST

परिचालन पश्चिम रेलवे पर तेजस सहित 15 और विशेष ट्रेनों का परिचालन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस सहित 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार  02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.15 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से इंदौर से शाम 4.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 

02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से रात 9.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी.ओखा-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर  से ओखा से दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. 09075 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11 बजे रामनगर पहुंचेगी. इसी प्रकार  रामनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर से रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को 4.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 12.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर  से लखनऊ से प्रत्येक रविवार को रात 11.35 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 8 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 

बांद्रा टर्मिनस-भावनगर ट स्पेशल 17 अक्टूबर से बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी.भावनगर टर्मिनस – बांद्रा (टी) स्पेशल 16 अक्टूबर से भावनगर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी.बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से रात 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे भुज पहुंचेगी. भुज-बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर से भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 3.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-एच.निजामुद्दीन स्पेशल 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा (टी) से शाम 4.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे एच.निजामुद्दीन पहुंचेगी. एच.निजामुद्दीन-बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर से एच. निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. वलसाड-हरिद्वार विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से वलसाड से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 4.15 बजे हरिद्वार पहुँचेगी. हरिद्वार-वलसाड विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.20 बजे वलसाड पहुँचेगी.

वलसाड-पुरी विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को रात 8.15 बजे प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 9.45 बजे पुरी पहुँचेगी. पुरी-वलसाड विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से पुरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.50 बजे वलसाड पहुँचेगी.सूरत-भागलपुर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर  से सूरत से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 9.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7 बजे भागलपुर पहुँचेगी.भागलपुर-सूरत विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर से भागलपुर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सुबह 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.40 बजे सूरत पहुँचेगी.उधना-दानापुर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर से उधना से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे दानापुर पहुँचेगी.दानापुर-उधना विशेष ट्रेन 18 अक्टूबर से दानापुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 4.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.45 बजे उधना पहुँचेगी.

 वडोदरा-वाराणसी विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से वडोदरा से प्रत्येक बुधवार को रात 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.20 बजे वाराणसी पहुँचेगी. वाराणसी-वडोदरा विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे वडोदरा पहुँचेगी. भावनगर-आसनसोल स्पेशल 20 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को भावनगर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. आसनसोल-भावनगर स्पेशल 22 अक्टूबर से गुरुवार को शाम 7.45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और शनिवार को भावनगर 11.10 बजे पहुंचेगी. डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल 15 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को अम्बेडकर नगर से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को दोपहर 1.45 बजे कामाख्या पहुँचेगी.कामाख्या-डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल 18 अक्टूबर से कामाख्या से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.35 बजे छूटेगी और डॉ अम्बेडकर नगर मंगलवार को सुबह 6.05 बजे पहुंचेगी.   

तेजस 17 से

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन के लिए अंधेरी स्टेशन पर ठहराव अस्थायी आधार पर प्रदान किया गया है.  ट्रेन नंबर 09003-09004 और 09047 की बुकिंग 11 अक्टूबर.ट्रेन नंबर 02961-02962,02945-02946,09305,09209 और 09075 के लिए 12 अक्टूबर से खुलेगी. ट्रेन नंबर 02971-02972 के लिए 13 अक्टूबर ट्रेन संख्या 09063, 09147 और 09021 के लिए 14 अक्टूबर,ट्रेन संख्या 02941,09111 और 09103 के लिए 15 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी.तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट और आईआरसीटीसी के करंट आरक्षण काउंटरों पर ऑनलाइन उपलब्ध है.