मुंबई

Published: Nov 07, 2020 09:36 PM IST

राहत10 दिन में 1975 इमारतें कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोरोना महामारी में पीड़ित मरीजों की संख्या जितनी तेजी से घट रही है उसका उसका फायदा कांटेनमेंट जोन की इमारतों में रहने वाले निवासियों को भी मिल रहा है. कोरोना मरीज मिलने के बाद  इमारतों को सील किए जाने से निवासियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है. 

पीड़ित मरीजों की संख्या घटने से इमारतों का सील खुलता जा रहा है. पिछले 10 दिनों में 1975 इमारतें कोरोना मुक्त हुई हैं.  अगले एक सप्ताह में और 2 हजार इमारतें कोरोना मुक्त की जा सकती हैं. 

 मुंबई में कोरोना कंट्रोल में मनपा कामयाब

मुंबई में फिलहाल कोरोना को कंट्रोल करने में मनपा प्रशासन कामयाब हुआ है. अनलॉक के बाद कोरोना का कहर इमारत में रहने वाले रहिवासियों पर अधिक पड़ा है. कोरोना से संक्रमित मिलने वाले कुल मरीजों में 70 से 80 प्रतिशत मरीज बिल्डिंगों में रहने वाले निवासी ही हैं. पिछले 2 सप्ताह में इसका प्रभाव और तेजी से दिखाई दिया. पहले 150 से 200 इमारतें रोजाना सील होती थी. अब नए मरीजों की कम होती संख्या  और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ‍़ने से सील हुई इमारतें अब तेजी से खुलने लगी हैं. 25 अक्टूबर को मुंबई में कुल 8400 इमारतें सील थीं, जबकि 6 दिन बाद 1 नवंबर को सील हुई इमारतों की संख्या 7343 हो गई.  इसी तरह 5 नवम्बर को सील हुई इमारतों की संख्या घटकर 6311 रह गई. 25 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच 1057 इमारतों का सील  खुला जबकि 5 नवंबर तक  1032 इमारतें सील से मुक्त कर दी गईं. 

मुंबई शहर में 6311 इमारतें अब भी सील

मुंबई शहर में 6311 इमारतें अब भी सील हैं. आगामी एक सप्ताह में और 2 हजार इमारतों का सील खुल जाने की जानकरी मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी. उनका कहना है कि अब जितनने मरीज अस्पतालों में भर्ती है उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. जिस तरह मरीजों के ठीक होने का प्रमाण बढ़ा है उससे स्पष्ट है कि आगामी एक सप्ताह में  2 हजार और इमारतें सील मुक्त हो जाएंगी. कोरोना महामारी की शुरुआत में झोपड़पट्टियों में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही थी वह काफी चिंताजनक थी, लेकिन अब स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. 

सील हुई इमारतों ऐसे घटी संख्या