corona

  • महाराष्ट्र और मुंबई में नए मामलों में लगातार गिरावट

Loading

मुंबई. मुंबई में पिछले 3 महीने के बाद कोरोना से ग्रसित होनेवालों की संख्या 600 से भी कम दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई में 576 नए मामले और 23 लोगों की मौत उक्त बीमारी के कारण हुई है. जबकि राज्य में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है.  शनिवार को जहां राज्य में 3959 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं इस बीमारी के कारण 150 लोगों की एक ही दिन में मौत हो गई.

पिछले कुछ दिनों से मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना से बाधित होनेवालों की संख्या कम हो रही है, लेकिन बीमारी से होने वाली मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. शनिवार के आंकड़े को जोड़ ले तो मुंबई में कोरोना से ग्रसित होने वालों की कुल संख्या 2,63,052 और मृत्यु की संख्या 10,419 तक पहुंच गई है. 

राज्य में मरीजों की डबलिंग रेट भी 218 दिन हो गई 

महाराष्ट्र के बात करें तो वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 17,14,273 है. जबकि 45115 मरीजों ने अपनी जान भी बीमारी के चलते गंवा दी है. मुंबई की रिकवरी रेट भले ही 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है, लेकिन मृत्यु दर 3.96 प्रतिशत पर बनी हुई है. राज्य में मरीजों की डबलिंग रेट भी 218 दिन हो गई है जो कि 31 अगस्त तक 36.31 दिन थी.

मुंबई के आंकड़े

  • कुल मामले -2,63,052
  • मौतें – 10,419
  • ठीक हुए-  2,35,657
  • मृत्यु दर- 3.96%
  • रिकवरी रेट – 90%

राज्य के आंकड़े

  • मामले- 17,14,273
  • मौतें- 44,115
  • ठीक हुए- 15,69,060
  • मृत्यु दर- 2.62%
  • रिकवरी रेट- 91.53%