मुंबई

Published: Dec 08, 2021 09:51 PM IST

Mumbai Corona Updateमुंबई में मिले कोरोना के 250 नए मरीज, 52 ओमीक्रोन संदिग्धों की रिपोर्ट बाकी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: राज्य में हाई रिस्क (High Risk) देशों से आए और उनके संपर्क में आए कुल 64 लोग कोविड ग्रसित मिले हैं, इनमें से 10 लोगों में कोविड (Covid) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) की पुष्टि हुई है। जबकि 2 लोगों की जीनोम  रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल 52 जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, मुंबई (Mumbai) में कोरोना (Corona) के 250 नए मरीज (New Patients) मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 3 लैब मौजूद है और आने वाले दिनों में नागपुर और औरंगाबाद में दो नए लैब स्थापित किए जाएंगे। 

मुंबई में एक की मौत

 

मुंबई में बुधवार को टेस्टिंग में काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली। कुल 46,141 टेस्टिंग करने के बाद 250 नए मरीज मिले हैं। टेस्टिंग में वृद्धि के बाद नए मामलों में भी वृद्धि हुई है। जबकि राज्य में 893 नए कोविड मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 मरीज की मृत्यु ही है, जिसमें से 1 मौत मुंबई में हुई है। राज्य में 6286 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें से 1652 एक्टिव मरीज मुंबई में हैं। 

मुंबई के आंकड़े

राज्य के आंकड़े