मुंबई

Published: Feb 17, 2024 04:18 PM IST

Navi Mumbai Crimeनवी मुंबई में 31.6 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ 3 लोग गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे: नवी मुंबई (Navi Mumbai Crime) में 31.6 लाख रुपये मूल्य की मेथिलीन डाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) और ब्राउन शुगर रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार शाम कोपरखैरने इलाके से संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपियों को पकड़ा।  

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 63 ग्राम एमडीएमए और 253 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी कीमत 31.6 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शमीम इस्माइल अंसारी उर्फ सैम (27), खालिदा खातून मोहम्मद अजीम अंसारी (23) और आफिया खातून हयात मोहम्मद अंसारी (19) को गिरफ्तार किया गया जबकि उनकी साथी रुकसाना अंसारी फरार है।

पुलिस के मुताबिक, स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि वह यह पता लगाने में जुटी है कि प्रतिबंधित पदार्थ कहां से प्राप्त किया गया और इसे किसे बेचा जाना था।

 (एजेंसी)