मुंबई

Published: Oct 30, 2021 10:02 PM IST

Mumbai Corona Update मुंबई में 301 कोरोना के नए मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई (Mumbai) सहित राज्य में कोरोना (Corona) वायरस सिमट रहा है। राज्य में शनिवार को 1130 नए कोविड ग्रसित (New Patients) मिले, जबकि मुंबई में 37 हजार टेस्टिंग के बावजूद केवल 301 लोगों में उक्त रोग की पुष्टि हुई है। यह सभी के लिए अच्छे संकेत है कि कोविड कमजोर पड़ रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोग वैक्सीन (Vaccine) लें और कोविड नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर आए भी तो उसकी तीव्रता कम हो और ये तभी मुमकिन है जब सबने वैक्सीन ली हो।

मुंबई में अक्टूबर महीने में कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। शनिवार को राज्य में 26 मृत्यु हुई, जिसमें से 3 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने डेथ रेट 1 फीसदी से भी कम थी।

मुंबई के आंकड़े

राज्य के आंकड़े