मुंबई

Published: Jan 14, 2022 07:54 PM IST

Mumbai Police24 घंटे में 403 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई:  कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के आने का अंदेशा बना हुआ है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे पुलिसकर्मी (Policeman) बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 82 पुलिस अधिकारी और 321 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं।

मुंबई (Mumbai) समेत राज्य में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पुलिसकर्मियों की 2 हजार 497 पहुंच गई है। कोरोना से मुंबई पुलिस के 229 जवानों ने जान गंवायी है। पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं कोरोना से फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं। राज्य में पिछले तीन दिनों से पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ी है। इन तीन दिन में क्रमश: 298, 370 और 403 पुलिस की कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि कोरोन का मामूली लक्षणों वाले 9 हजार 518 पुलिसकर्मियों को कोरंटिन किया गया है।

अब तक 48971 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

 इसी तरह राज्य पुलिस बल में पिछले सात दिनों में 439 अधिकारियों और 1665 कर्मचारियों समेत 2104 कोरोना संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना की तीन लहरों में अब तक 48971 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 6 हजार 278 पुलिस अधिकारी और 42 हजार 693 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। अब तक राज्य में 45 हजार 970 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दिया है।

126 पुलिसकर्मियों की मौत  

पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित हुए 321 पुलिकर्मियों में से 273 पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ली जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 3 पुलिस अधिकारी  और 12 कर्मचारी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण के साथ पुलिस की अब तक सबसे ज्यादा 126 मौतें हुई हैं।