मुंबई

Published: May 17, 2022 03:36 PM IST

AC Local Train Updateएसी लोकल ट्रेन को मिल रहा प्रतिसाद, चार गुना से ज्यादा बढ़ी यात्रियों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) के यात्रियों (Passengers) को एसी लोकल ट्रेन (AC Local Train) की कूल-कूल यात्रा भा रही है। बढ़ती गर्मी के साथ एसी लोकल ट्रेन में यात्रियों की संख्या में इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। पिछली 5 मई से एसी लोकल ट्रेन और फर्स्ट क्लास के सिंगल जर्नी टिकटों (Single Journey Tickets) पर 50 प्रतिशत तक कमी किए जाने का असर भी दिख रहा है।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि फरवरी-2022 में एसी लोकल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की रोजाना औसत संख्या 5,939 थी, जो इस समय चार गुना से ज्यादा बढ़ कर 26,815 हो गई है। सिंगल जर्नी टिकट दरों में 50% की कमी के बाद एसी लोकल ट्रेनों में लोगों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। 34 किलोमीटर (सीएसएमटी से ठाणे) की दूरी के लिए एक सिंगल जर्नी किराया 95 रुपए और 54 किलोमीटर दूरी का (सीएसएमटी से कल्याण) किराया 105 रुपए है, जबकि एसी कैब/टैक्सी का किराया कई गुना ज्यादा है।

मध्य रेलवे के टॉप 5 स्टेशन

बताया गया है कि एसी लोकल का सीजन और सिंगल जर्नी टिकट लेने वाले टॉप 5 स्टेशनों में सीएसएमटी, डोंबिवली, कल्याण, ठाणे और घाटकोपर स्टेशन हैं। 5 से 15 मई के दौरान सीएसएमटी से 8,171 टिकट, डोंबिवली से  7,534, कल्याण से 6,148, ठाणे से 5,887 और घाटकोपर से 3,698 टिकट बिके हैं।

मध्य रेलवे पर 1,810 लोकल ट्रेन

मध्य रेलवे पर एसी लोकल ट्रेन सहित कुल 1,810 उपनगरीय सेवाएं चला रहा है। मेनलाइन (सीएसएमटी-कल्याण/टिटवाला/अंबरनाथ) पर 14 मई से 12 एसी सेवा बढ़ गई है। वृद्धि के साथ मेनलाइन पर कुल एसी सेवाएं 44 से बढ़कर 56 हो गई हैं। इसके अलावा रविवार और चिन्हित अवकाशों पर भी 14 अतिरिक्त एसी सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है।