मुंबई

Published: Oct 22, 2021 03:31 PM IST

Special Trains पश्चिम रेलवे की 5 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) की 5 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच (Additional Coaches) जोड़े जाएंगे। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार  ट्रेन नंबर 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल (Bandra Terminus-Bhavnagar Terminus Special) में एक अतिरिक्त एसी फर्स्ट क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 4 नवंबर से 3 मई तक और भावनगर टर्मिनस से 1 नवंबर से 30 अप्रैल तक जोड़ा जायेगा। 09217/09218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल (Bandra Terminus-Veraval Special) में अतिरिक्त एसी फर्स्ट कोच बांद्रा टर्मिनस से 2 नवंबर से 1 मई तक और वेरावल से 3 नवंबर से 2 मई तक जुड़ेगा। 

82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (Mumbai Central-Ahmedabad Tejas Express) में अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच 22 अक्टूबर से जोड़ा जायेगा। 02480/02479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल (Bandra Terminus-Jodhpur Special) में दो अतिरिक्त एसी 3-टियर और दो स्लीपर क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक और जोधपुर से 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक निर्धारित दिवसों पर जोड़े जायेंगे।

बुकिंग 25 अक्टूबर से शुरू होगी

 04708/04707 दादर-बी कानेर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच  दादर से 23 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक और बीकानेर से 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक निर्धारित दिवसों पर जोड़ा जायेगा। ट्रेन नंबर 02971, 02972, 09217 और 09218 में एसी फर्स्ट क्लास कोचों की बुकिंग 25 अक्टूबर से नामित पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

बांद्रा से निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल

उधर, यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और निजामुद्दीन के बीच विशेष किराये पर एसी सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल ट्रेन के 20 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09189 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक बुधवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। 09190 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन  प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को निजामुद्दीन से शाम 4.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं।