मुंबई

Published: Apr 06, 2021 08:08 PM IST

Special Trains मुंबई से गोरखपुर-पटना-दरभंगा के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई (Mumbai) से गोरखपुर (Gorakhpur), पटना (Patna) और दरभंगा (Darbhanga) के लिए विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय मध्य रेल‍वे (Central Railway) ने लिया है। 01053 विशेष एलटीटी 13 और 20 अप्रैल को 4.40   बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01054 विशेष गोरखपुर से 15 और 22 अप्रैल को 4.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

 01401 सुपरफास्ट विशेष पुणे से 9, 11, 16 और 18 अप्रैल को शाम 4.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01402 विशेष दानापुर से 11, 13, 18 और 20 अप्रैल को 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी। 01091 सुपरफास्ट विशेष सीएसएमटी से 12, 15 और 19 अप्रैल को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 2.30 बजे पटना पहुंचेगी। 01092 विशेष पटना से 13, 16 और 20 अप्रैल को 4.20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 01093 विशेष सीएसएमटी से  7, 12, 14, 19 अप्रैल को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01094 सुपरफास्ट विशेष गोरखपुर से 9, 14, 16 और 21 अप्रैल को 5.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 01097 सुपरफास्ट विशेष सीएसएमटी से  12 और 19 अप्रैल को 8।05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 01098 सुपरफास्ट विशेष दरभंगा से 13 और 20 अप्रैल को 7.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 5.10 बजे एलटीटी पहुंचेगी। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 01093 और 01401 के लिए बुकिंग 7 अप्रैल को और 01053, 01091और 01097 के लिए 8 अप्रैल को सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co पर प्रारंभ होगी। विशेष ट्रेनों की  विस्तृत समय सारणी व हाल्ट के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड करें।