मुंबई

Published: Mar 25, 2021 02:40 PM IST

Surveyकोरोना के बाद 67% अभिभावक भेजेंगे अपने बच्चों को स्कूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) शिक्षा विभाग (Education Department) ने हाल ही में किए आउट ऑफ स्कूल सर्वे (Out of School Survey) में शहर के 5, 49, 916 विद्यार्थियों (Students) के अभिभावकों (Parents) ने कोरोना (Corona) के बाद बच्चों को स्कूल (School) भेजने की बात कही है। मनपा शिक्षा विभाग से संलग्न मनपा और प्राइवेट अनुदानित और गैर-अनुदानित स्कूलों के कुल मिलाकर 8, 24, 874 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है, जिसमें से 66.6 प्रतिशत अभिभावकों ने अपने बच्चों को कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद स्कूल भेजने की बात कही हैं।

मनपा और मुंबई उपसंचालक कार्यालय द्वारा 1 से 10 मार्च के दौरान आउट ऑफ स्कूल सर्वे किया गया। इस सर्वे में 3 से 18 वर्ष के बच्चों के परिवार से जुड़ी कुछ जानकारियां भी ली गई। मनपा से संलग्न स्कूलों में 8, 22, 948 बच्चे जुड़े पाए गए।  जबकि विशेष बच्चों की संख्या 11, 613 है जिसमें से 11,566 बच्चे स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

2.75 लाख अभिभावकों को भाया ऑनलाइन पढ़ाई

मुंबई में 2 लाख 74 हजार 958 विद्यार्थियों के अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षा के जरिए पढ़ाए जाने की पद्धति भाई है। इसमें से अधिक्तर बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले है। अभिभावकों ने यह भी कहा कि डिजिटल पर्याय उपलब्ध होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आई है।

ऑनलाइन क्लास से जुड़ने वाले मनपा के विद्यार्थी