मुंबई

Published: Nov 04, 2021 05:12 PM IST

Politicsपेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपए से नीचे लाने के लिए भाजपा को पूरी तरह हराना होगा: संजय राउत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर उत्पाद शुल्क में कटौती किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपए से भी नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा। राज्यसभा सदस्य राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ईंधन की कीमत 100 रुपए से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी बहुत कठोर होना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में पांच रुपए की कमी कर दी। अगर कीमत को 50 रुपए से नीचे लानी है तो भाजपा को पूरी तरह हराना होगा। 

महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं

शिवसेना नेता ने दावा किया कि लोगों को दिवाली मनाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है और महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं है। गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए और 10 रुपए की कटौती की।