मुंबई

Published: Dec 30, 2020 09:34 PM IST

खुलासा सरकार गिराने में बीजेपी नहीं होगी कामयाब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में महागठबंधन की सरकार को गिराने में बीजेपी (BJP) के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। यह खुलासा एनसीपी अध्यक्ष (NCP President) और ठाकरे सरकार के किंगमेकर शरद पवार (Sharad Pawar) ने किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार स्थिर है और यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

पवार ने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी नेताओं ने कई बार सरकार गिराने का दावा किया था कि लेकिन वे इससे कामयाब नहीं हो सके हैं। बीजेपी का कहना था कि शिवसेना (Shiv Sena) और कांग्रेस (Congress) की अलग विचारधाराओं की वजह से यह सरकार गिर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 

ईडी नोटिस सत्ता का दुरुपयोग

पवार ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ईडी (ED) नोटिस को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की सत्ता का दुरुपयोग है। पवार ने कहा कि ईडी ने मुझे भी नोटिस भेजने की भी कोशिश की थी, लेकिन बाद में उन्होंने नोटिस वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि जिस बैंक के मामले में मुझे नोटिस दिया गया था, मैं उस बैंक के बोर्ड का सदस्य नहीं था और न ही उसमें मेरा खाता था।