मुंबई

Published: Nov 19, 2020 11:30 PM IST

अपीलघर पर ही सादगी से मनाएं छठ पूजा : CM उद्धव ठाकरे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. गुरुवार से छठ पूजा शुरू हो गई है. हर वर्ष छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घर पर ही छठ पूजा के पर्व को मनाने की अपील छठ व्रतियों से की है. कोरोना के मद्देनजर मनपा ने मुंबई में सार्वजनिक जलाशयों पर छठ पूजा पर रोक लगा दी गई है.

मुमुंबई में समुद्री किनारों और तालाबों  पर छठ पूजा नहीं की जा सकेगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत ही सादगी से और भीड़ न करते हुए घर पर ही रह कर पर्व मनाएं. उन्होंने ने यह भी कहा कि लोग कृतिम तालाबों की व्यवस्था करें, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करें. आतिशबाजी और ध्वनि यंत्रों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है ऐसा भी उन्होंने कहा.