मुंबई

Published: Nov 02, 2021 09:43 PM IST

Vaccination30 नवंबर तक राज्य में शत-प्रतिशत टीकाकरण, CM उद्धव ठाकरे ने दिया निर्देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कोरोना (Corona) प्रतिबंधक टीकाकरण को गति देने पर बल देते हुए कहा है कि राज्य में 30 नवंबर तक शत प्रतिशत लोगों को टीका (Vaccine) का पहला डोज (First Dose) लगा दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को जिलाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। जिन्होंने टीका लगाया है उनमें कोरोना का डर कम हुआ है। उनके जीवन को खतरा कम है। सभी लोगों को टीका का दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित करने की जरुरत है। इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का सहयोग लिया जाना चाहिए। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कल करेंगे टीकाकरण की समीक्षा बैठक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को टीकाकरण की समीक्षा बैठक करने वाले हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय आयुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।