मुंबई

Published: Jun 26, 2023 06:21 PM IST

Central Railwayमध्य रेल ने 822 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन चलाने का बनाया नया रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

मुंबई: मध्य रेल ने लाखों यात्रियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 822 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का सफलतापूर्वक परिचालन किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कुल 4031 ट्रिप्स वाली ये विशेष ट्रेनें महाराष्ट्र, बिहार, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, बरौनी, आंध्र प्रदेश और केरल सहित विभिन्न लोकप्रिय गंतव्यों के लिए परिचालित की गईं। 

282.91 करोड़ रुपये का सराहनीय राजस्व प्राप्त

ये विशेष ट्रेनें विभिन्न मौकों पर जैसे कि ग्रीष्मकालीन  अवकाश, आषाढ़ी एकादशी, वेलंकन्नी गणपति, धम्म चक्र, पूजा या दिवाली, कार्तिकी एकादशी, क्रिसमस/शीतकालीन विंटर स्पेशल, महापरिनिर्वाण दिवस, अंगेवाड़ी, और होली के अवसरों पर चलाई गई। मध्य रेल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि इन हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों के द्वारा 31,78,143 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया, जिससे 282.91 करोड़ रुपये का सराहनीय राजस्व प्राप्त हुआ। 

सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

मध्य रेल ने अपने सेवा तथा प्रबंधन में यात्रियों के विश्वास और समर्थन के लिए उनका आभार मानते हुए कहा कि यह सदा अपने सभी सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।