मुंबई

Published: May 07, 2022 04:56 PM IST

Chain Pullingट्रेनों में बढ़ रहीं चेन पुलिंग की घटनाएं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: रेल प्रशासन की बार-बार अपील के बावजुद मुंबई (Mumbai) से छूटने वाली लंबी दूरी ( Long Distance Trains) के ट्रेनों (Trains) में चेन पुलिंग (Chain Pulling) की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। अनावश्यक चैन पुलिंग की वजह से जहां ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोकल ट्रेनों (Local Trains) पर भी असर पड़ रहा है। 

इन घटनाओं की वजह से लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रहीं हैं।कल्याण से कसारा और पुणे लाइन पर भी ट्रेनों में अवांछित लोगों द्वारा चेन पुलिंग बढ़ रही है। 

लोको पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

ऐसी ही एक घटना गुरुवार को घटी जब अचानक कोई बदमाश की चेन पुलिंग से टिटवाला-खड़ावली के बीच कालू नदी के ब्रिज पर गोदान एक्सप्रेस खड़ी हो गई। देरी होते देख वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सतीश कुमार को पुल पर ट्रेन के नीचे रेंगते हुए अपनी जान जोखिम में डाल अलार्म चेन को रिसेट करना पड़ा। ट्रेन को दोबारा चलाने के लिए ट्रेन के दूसरे आखिरी कोच के नॉब को रिसेट करना जरुरी था, जिसमें अलार्म की चेन खींची गई थी। विपरित परिस्थितियों में लोको पायलट सतीश कुमार के इस कर्तव्यपरायणता के लिए रेल प्रशासन ने उनकी सराहना की। लोको पायलट का वीडियो भी सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

15 दिनों में 197 चेन पुलिंग

बताया गया कि 15 दिनों में अकेले मुंबई मंडल में 16 से 30 के अप्रैल दौरान अलार्म चेन पुलिंग के 197 मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले उत्तर पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में यानि ट्रेन नं. 11055, 11059, 11061, 11071, 12115, 12137, 12141, 12143, 12167, 12534, 12617, 12809, 15017, 15066 और 22221 में सामने आए। इनमें 166 चेन पुलिंग करने के मामले कल्याण -कसारा, कल्याण-बदलापुर, दादर-ठाणे और पनवेल-रोहा के बीच के मुंबई मंडल के आरपीएफ ने दर्ज किए हैं।

113 व्यक्तियों से जुर्माना

बिना किसी ठोस कारण के चेन खींचने वाले 113 व्यक्तियों को अदालत में पेश कर 56,000 रुपए जुर्माना वसूली भी की गई। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा अनावश्यक रूप से अलार्म चेन न खींचे जाने की घटनाएं हो रहीं हैं, जिससे उपनगरीय ट्रेनों सहित ट्रेनों के चलने में देरी हो रही है। इन घटनाओं को रोकने को लेकर स्टेशनों पर बार-बार अनाउंसमेंट भी हो रही है।