मुंबई

Published: Jan 14, 2022 09:51 PM IST

AC Local Updateएसी लोकल के समय में बदलाव, हार्बर पर 32 फेरियां लगेंगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) के हार्बर लाइन (Harbor line) में चल रही एसी लोकल (AC Local) के समय में बदलाव किया गया है। 15 जनवरी से 12 की बजाय 16 सर्विस चलेगी। जबकि बांद्रा-गोरेगांव हार्बर सेक्शन पर 16 सर्विस होगी। पहली एसी लोकल सर्विस वाशी से प्रस्थान सुबह 5.27 बजे, सीएसएमटी आगमन 6.16 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 6.24 बजे, पनवेल आगमन 7.44 बजे, पनवेल प्रस्थान 7.55 बजे, वडाला रोड आगमन 8.56 बजे,वडाला रोड प्रस्थान 9.08 बजे, पनवेल आगमन 10.10 बजे चलेगी।

वहीं, पनवेल प्रस्थान 10.17 बजे, सीएसएमटी आगमन 11.36 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 11.40 बजे, पनवेल आगमन 1.01 बजे, पनवेल प्रस्थान 1.09 बजे, सीएसएमटी आगमन 2.28 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 2.34 बजे, पनवेल आगमन 3.54 बजे, पनवेल प्रस्थान 4.01 बजे, सीएसएमटी आगमन 5.20 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 5.26 बजे, वाशी आगमन 6.16 बजे,  वाशी प्रस्थान 6.26 बजे, सीएसएमटी आगमन 7.17 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 7.24 बजे, बांद्रा आगमन 7.54 बजे बांद्रा प्रस्थान 20.02 बजे, सीएसएमटी आगमन 20.32 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 8.36 बजे, गोरेगांव आगमन 9.32 बजे, गोरेगांव प्रस्थान 9.43 बजे, सीएसएमटी आगमन 10.38 बजे, सीएसएमटी प्रस्थान 10.45 बजे, वाशी आगमन 11.34 बजे। ये एसी सेवाएं रविवार और छुट्टियों के दिन गैर-एसी (सामान्य) उपनगरीय सेवाओं के रूप में चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे की 118 ट्रेनों में एमएसटी  

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 118 विशेष और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सीजन टिकट (एमएसटी) जारी करने का निर्णय लिया है।सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार वैध सीजन टिकट वाले यात्रियों को केवल अनारक्षित डिब्बों में ही यात्रा करने की अनुमति होगी। एमएसटी धारकों के लिए कोचों को कोई अलग से निर्धारित नहीं किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार दो वैक्सीन वालों को ही एमएसटी जारी किया जाएगा। सीज़न टिकट केवल पश्चिम रेलवे पर निर्दिष्ट सेक्शनों और ट्रेनों के स्टेशनों पर मान्य होगा, जब तक कि सेक्शन और ट्रेन को अन्य संबंधित क्षेत्रीय रेलवे द्वारा निर्दिष्ट नहीं किया जाता है।