मुंबई

Published: Oct 05, 2021 08:54 PM IST

मुंबईबजट योजनाओं का सीधा लाभ आम नागरिकों को मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बजट (Budget) बिंदुओं की रंगोली है और प्रत्येक बिंदु राज्य का एक निर्वाचन क्षेत्र है। यदि हम सभी निर्वाचन क्षेत्र का विकास कर सकें तो तभी राज्य में एक सुंदर रंगोली का निर्माण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने यह बात विधान मंडल सचिवालय में आयोजित विधानसभा प्रतिनिधि कार्यशाला में कही। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नागरिकों को बजट योजनाओं और विकास कार्यों (Development Works) का अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने के आवश्यक कदम उठाएं। 

इस कार्यशाला में विधान परिषद के सभापति रामराजे नाइक-निंबालकर, उपसभापति नीलम गोहे, संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब, गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, वित्त राज्य मंत्री शंभूराज देसाई समेत कई मंत्रियों व सदस्यों ने भाग लिया।

जनता हमारे काम पर रखती है नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में मुद्दों को योजना के अनुसार लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य का आम आदमी विधान मंडल का सत्र देखता है। मतदाता इस बात पर ध्यान देते हैं कि सदन में उनके निर्वाचन क्षेत्र के कितने मुद्दे उठाए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में भाषा की गरिमा का भी ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सदन की उच्च परंपरा को कैसे संरक्षित किया जाए।

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए प्रयास को और मजबूत करने की जरूरत भी जताई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि स्थापित स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक से काम करती रहें।

जनता को झूठा दिलासा नहीं

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मैं विपक्षी दलों की आलोचना सह लूंगा, लेकिन जनता को झूठा दिलासा नहीं दे सकता हूं। उन्होंने राज्य में पिछले साल से लेकर अब तक आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम पीड़ितों को तत्काल राहत मुहैया करा रहे हैं, लेकिन यह मुआवजा नहीं है। क्योंकि आप उनके नुकसान की भरपाई कभी नहीं कर सकते। ठाकरे ने कहा कि पीड़ित किसानों को धैर्य रखने की की जरूरत है।