मुंबई

Published: Oct 27, 2021 09:50 PM IST

Deccan Express30 अक्टूबर को डेक्कन एक्सप्रेस रद्द, लोनावला में इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई : मध्य रेलवे (Central Railway) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) को चालू करने के लिए स्टेशन (Station) और यार्ड लाइनों सहित लोनावला (Lonavala) में 30 अक्टूबर  तक विशेष यातायात ब्लॉक होगा। तीन चरणों में सुबह 5.20 बजे से शाम 6.20 बजे तक ब्लॉक होने से 01007 सीएसएमटी-पुणे स्पेशल और 01008  डेक्कन एक्सप्रेस (Deccan Express) रद्द रहेगी। 

इसके अलावा  01013 एलटीटी-कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल एलटीटी से 30 की बजाय 31 को सुबह 4.40 बजे प्रस्थान करेगी। 04190 ग्वालियर-दौंड स्पेशल  29 को ग्वालियर से प्रस्थान कर 30 को एक घंटे के लिए चौक स्टेशन पर रेगुलेट की जाएगी। 01017 एलटीटी- कराइक्कल स्पेशल, 01019 सीएसएमटी-भुवनेश्वर स्पेशल और 07031 सीएसएमटी- हैदराबाद स्पेशल को ब्लॉक क्लियर होने तक रूट में रेगुलेट किया जाएगा।  

 पुणे-लोनावला उपनगरीय ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

01014 कोयंबटूर – एलटीटी स्पेशल और 02164 चेन्नई-एलटीटी स्पेशल  30 को  एलटीटी  पहुंचने वाली गाड़ियों को मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा और यह निर्धारित समय से  क्रमशः 5 घंटे 20 मिनट और 3 घंटे 40 मिनट देरी से पहुंचेगी। 09053 चेन्नई-अहमदाबाद स्पेशल 30 को पुणे पहुंचने वाली ट्रेन वसई रोड पर 4 घंटे 45 मिनट देरी से पहुंचेगी। पुणे-लोनावला उपनगरीय ट्रेनें 30 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।