मुंबई

Published: Aug 11, 2022 07:53 PM IST

Central Railwayघटेगी मुंबई-चेन्नई के बीच की दूरी, रेललाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन-डबलिंग पूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई-चेन्नई (Mumbai-Chennai) के यात्रियों (Passengers) के लिए खुशखबरी है। दोनों महानगरों के बीच यात्रा के समय में कटौती होने वाली है। उल्लेखनीय है कि मुंबई-चेन्नई के बीच रेललाइन (Railline) का इलेक्ट्रिफिकेशन (Electrification) और डबलिंग (Doubling) का काम आखिरकार पूरा हो गया है। बताया गया कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत मुंबई-चेन्नई को जोड़ने वाली रेल लाइन का विस्तार और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) के माध्यम से किया गया है।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि सोलापुर मंडल में पूरे 54 किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन-डबलिंग का काम 9 अगस्त को पूरा हो गया। भिगवान से वाशिम्बे के बीच 28 किलोमीटर के ट्रैक का काम कम्प्लीट कर लिया गया। 

होगी समय की बचत

इस काम के हो जाने से अब मुंबई से चेन्नई यात्रा में 40 से 50 मिनट की बचत होगी। गौरतलब है की मुंबई से चेन्नई ट्रेन यात्री 23 घंटे में पूरी होती है। काम पूरा होने की वजह से यात्रा का समय घटेगा।