मुंबई

Published: Jan 11, 2022 09:12 PM IST

UP Assembly Election 2022यूपी में 50 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, संजय राउत ने बताया प्लान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut ) ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में कम से कम 50 सीटों (Seats) पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही यूपी (UP) का दौरा कर इस बारे में वहां पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से  यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, उससे पता चलता है कि यूपी में हवा बदलने वाली है। 

गोवा और उत्तर प्रदेश में बदलाव निश्चित है

संजय राउत ने कहा कि अब भाजपा को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लहरें धीमी हैं, लेकिन आने वाले दिनों में वे बीजेपी के जहाज को उछाल और हिला सकते हैं। एमपी संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ओपिनियन पोल के जरिए अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर विश्वास करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि गोवा और उत्तर प्रदेश में बदलाव निश्चित है।