मुंबई

Published: Sep 08, 2022 09:07 PM IST

Mumbai Rain Updatesभारी बरसात से लाइफ़लाइन पर ब्रेक, स्टेशनों पर रही भारी भीड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: बाप्पा की विदाई के एक दिन पहले ही हुई भारी बरसात (Heavy Rain) से मुंबई (Mumbai) की लाइफलाइन (Lifeline) कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Local Trains) पर ब्रेक लग गया। गुरुवार की शाम अचानक शुरू हुई तेज बरसात की वजह से जहां मुंबई की सड़कों पर जाम लग गया,वहीं लोकल ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोग गणेश दर्शन के लिए बाहर निकले थे। लालबाग और अन्य प्रसिद्ध गणपति के दर्शन करने वालों को काफी परेशानी हुई। 

लालबाग के नजदीक चिंचपोकली,करीरोड, भायखला स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई। मध्य रेलवे की लोकल आधे घंटे से ज्यादा देरी से चलीं, जिसकी वजह से दादर, कुर्ला, घाटकोपर, ठाणे और अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देर शाम तक जमा रही।

वेस्टर्न और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का लगा जाम 

उधर, टिटवाला और अम्बिवली स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर मालगाड़ी के अनकपल होने से शाम को 6.20 से 6.45 के बीच भी ट्रेनों का अवागमन बाधित रहा। भारी बरसात की वजह से वेस्टर्न और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहा।